• October 16, 2025

प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल, नगर निगम, कोतवाली का निरीक्षण

 प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल, नगर निगम, कोतवाली का निरीक्षण

मेरठ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को प्यारेलाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल, नगर निगम कार्यालय और कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में तीमारदार ने अल्ट्रासाउंड करने के पैसे मांगने की शिकायत की तो प्रभारी मंत्री डॉक्टरों पर भड़क उठे। मंत्री ने डॉक्टरों को अस्पताल से दलाल हटाने की चेतावनी दी।

मेरठ जनपद के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को अचानक ही प्यारे लाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल, नगर निगम कार्यालय तथा कोतवाली थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिला अस्पताल में उन्होंने डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। जिला अस्पताल और कोतवाली में गंदगी देखकर मंत्री भड़क उठे और तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। नालों का काम ठीक नहीं होने पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई।

जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास पहुंचे प्रभारी मंत्री से तीमारदारों ने साफ-साफ कहा कि मंत्री जी आपके साथ खड़ी डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करने के पैसे लेती हैं। यहां इन्होंने दलाल लगा रखे हैं। अनाप-शनाप पैसे मांगे जाते हैं। इस पर मंत्री ने महिला डॉक्टर से पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाई और सिर झुका लिया। प्रभारी मंत्री ने गुस्से में कहा कि यह पहला राउंड है, इसलिए छोड़ रहा हूं। यहां दलाल लगा रखे हैं। सबके पैसे वापस करो। मंत्री ने मरीजों को परेशान करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।इस अवसर पर डॉ. कौशलेंद्र सिंह, डॉ. यशवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोतवाली थाने में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने थाने के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट चेक की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डेंगू, मलेरिया और वायरल के बढ़ते केसों पर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *