मंत्री गोविंदराम का आदेश चर्चा में : विशिष्ट सहायक पूर्व आईएएस को हटाया
आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल का एक आदेश इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। आदेश में मंत्री मेघवाल ने अपने विशिष्ट सहायक पूर्व आईएएस रमेशचंद्र सोलंकी को कार्यमुक्त किया था। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है कि उन्होंने अचानक सोलंकी को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया। हैरानी इस आदेश की भाषा को लेकर हो रही है। ‘रमेशचंद सोलंकी को 02 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह में मेरे विशिष्ट सहायक पद से मुक्त किया जाता है। सोलंकी को यह भी सूचित किया जाता है कि वे 02 अगस्त 2023 से मेरे र्काालय एवं विशिष्ट सहायक पद से संबंधित राजकार्य नहीं करेंगे। दो अगस्त के बाद किए गए राजकीय कार्य के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।
मेघवाल ने उस वक्त सोलंकी के लिए यह आदेश जारी किया जब 15वीं विधानसभा के आठवें सत्र का आखिरी दिन चल रहा था। यह सरकार के कार्यकाल में विधानसभा का संभवतया आखिरी दिन था। दूसरी ओर गुढ़ा लाल डायरी के पन्ने खोल रहे थे।



