साहिबगंज में अधेड़ को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी स्थित संथाली बस्ती के तुरी टोला में शंकर तुरी (50) को अपराधियों ने गर्दन में गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में मंगलवार रात को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद बुधवार अहले सुबह ओपी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार शंकक तुरी के घर के बगल में कुछ लोग शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा को सुलझाने के लिए वो वहां गया था। अपराधियों ने उसके गर्दन में गोली मार दी। खून से लथपथ अधेड़ वहीं गिर गया। गोली मारकर अपराधी फरार हो गए।
थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि घटना में शामिल आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
