भाजपा के घोषणा पत्रों को लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

मांग पत्र पर जवाब मांगो अभियान के तहत सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को नेहरू पार्क से विधायक आवास तक प्रदर्शन किया गया और विधायक से जवाब-तलबी किया गया। इस दौरान मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
पूरे जत्थे ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मांग पत्र में उन सभी मांगों को लागू करने को कहा गया जिन्हें भाजपा सरकार ने अपने 2014 व 2019 के घोषणा पत्र में शामिल किया हुआ था लेकिन अब सरकार उनको लागू नहीं कर रही।
सरकार सरेआम ओर सरासर हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी कर रही है। सकसं के ब्लॉक प्रधान मनदीप नेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार पुरानी पेंशन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ को 35400 व आशा वर्कर को 26 हजार का वेतनमान देने सहित सभी कर्मचारियों के वेतन विसंगती को दूर करने, कच्ची भर्ती करने की बजाए प्रदेश में खाली पड़े लाखो पदों पर पक्की भर्ती करने का काम करें। जिला प्रधान संजीव ढांडा ने भी दोहराया कि किस प्रकार बीजेपी-जेजेपी की सरकार किसान, मजदूर, छात्र, कर्मचारी व जनविरोधी नितियों को लेकर आ रही है, उससे आमजन आहत है।
