रोटरी क्लब का मेंबरशिप विस्तार कार्यक्रम 13 अगस्त को

रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में 13 अगस्त को होटल बीएनआर चाणक्य में डिस्ट्रक्टि मेंबरशिप सेमिनार विस्तार का आयोजन होगा। रांची क्लब में संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के 104 क्लबों के 200 से अधिक रोटेरियन शामिल होंगे। क्लब के सफर में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि विस्तार कार्यक्रम में सदस्यता, क्लब का विस्तार, विभिन्न प्रोजेक्ट, क्लब का उद्देश्य, क्लब में महिला सदस्यों की भूमिका, नए आईडियाज, क्लब की मजबूती, गांवों में रोटरी की उपस्थिति पर भी चर्चा की जायेगी। रेखा सिंह ने कहा कि सेमिनार के मुख्य अतिथि रोटरी कॉर्डिनेटर शरत चंद्रा होंगे। बतौर अतिथि एवं वक्ता एरिया डिस्ट्रक्टि कॉर्डिनेटर पीडीजी बिंदु सिंह, डिस्ट्रक्टि मेंबरशिप चेयरमैन पीडीजी जोगेश गंभीर, डिस्ट्रक्टि ट्रेनर पीडीजी विवेक कुमार, डिस्ट्रक्टि गवर्नर शिव प्रकाश, पीडीजी राजीव मोदी, डी जी इलेक्ट नम्रता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के अध्यक्ष विनय ढांढानिया, मानद सचिव ललित त्रिपाठी, शाहीद पॉल, मुकेश तनेजा, प्रवीण राजगढ़िया, हरमिंदर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, शालिनी सिंघानिया, अमित अग्रवाल, भावना तनेजा, राहुल राजगढ़िया मुख्य तौर पर मौजूद रहे ।
