नीट यूजी एवं पीजी परीक्षा को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल हो : मायावती
लखनऊ,25 जुलाई । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की है।
मायावती ने एक्स पर लिखा कि आल-इण्डिया नीट-यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर स्वाभाविक तौर पर सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक में यह मामला गर्माया रहा। अब नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार वालों को इसको लेकर हुआ दुःख-दर्द व मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल की इतनी अहम परीक्षा सही से कराने के मामले में देश को अश्वस्त कर पाने में अभी तक विफल है जो समस्या को और गंभीर बना रहा है। अतः केंद्रीयकृत नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर इसके लिए पुनः पुरानी व्यवस्था क्यों न बहाल हो, जैसाकि कई राज्य सरकरों की मांग भी है।