• December 30, 2025

मथुरा : ब्रज की माटी से बनेंगे सवा करोड़ शिवलिंग

 मथुरा : ब्रज की माटी से बनेंगे सवा करोड़ शिवलिंग

श्रावण मास संग अधिकमास के सुसंयोग पर ब्रज में भक्त सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे। वृंदावन छटीकरा स्थित प्रियाकान्त जू मंदिर पर देश के विभिन्न स्थानों से आकर श्रद्धालु ब्रज की माटी से शिवलिंग बनायेंगे। सोमवार से पूरे एक मास तक देवकीनंदन महाराज महाशिवपुराण के साथ श्रीमद्भागवत एवं अन्य भगवद् कथायें श्रवण करायेंगे। मंदिर पर आयोजन की तैयारियां पूर्ण की जा रही है।

छटीकरा मार्ग स्थित ठा0 श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर एक करोड़ पच्चीस लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया जायेगा। शनिवार दोपहर मंदिर मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा ने बताया कि 17 जुलाई से 17 अगस्त तक यह आयोजन किया जा रहा है। पूरे एक मास तक मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्त भगवान की कथायें श्रवण करते हुये ब्रज की मिट्टी से शिवलिंग बनायेगें। देवकीनंदन महाराज के साथ अन्य संतजन एवं कथाकार भी इस आयोजन में भगवान की भक्ति के गुर सिखायेंगे।

31 दिवसीय चलने वाले आयोजन में भक्त प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पार्थिव शिविंलंग निर्माण कर पूजन अर्चन एवं अभिषेक कर उनका विसर्जन करेंगे। सांय काल में देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज से भगवद् कथाओं का श्रवण करेंगे।

17 से 23 जुलाई तक श्रीमद भागवत कथा, 24 जुलाई से एक अगस्त तक शिवमहापुराण कथा, दो से आठ अगस्त तक श्रीमद भागवत कथा, नौ से 17 अगस्त तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा।

मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि इस बार श्रावण मास के साथ ही अधिकमास का भी पवित्र संयोग हो रहा है। इस अवधि में किये गये पुण्य कार्य अधिक फलदायी होते हैं। श्रावण मास भगवान भगवान शिव की अराधना का काल है। चार्तुमास में सभी देवता भी कन्हैया के ब्रज में आ बसते हैं। ऐसे में भक्त भगवान शिव के साथ श्रीकृष्ण की भक्ति का लाभ लेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *