सामूहिक विवाह : 17 लोगों ने एक दूसरे का थामा हाथ, मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने लिया भाग
न्यू बुंदेलखंड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन में शुक्रवार को सामूहिक विवाह में 17 लोगों ने एक-दूजे का हाथ थमा। जिसमे दो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम रुरुगंज स्थित माँ ज्वाला देवी मंदिर पर आयोजित किया गया।
जनपद के रुरुगंज कस्बा में स्थित माँ ज्वाला देवी मंदिर पर शुक्रवार को हुए सम्मेलन के लिए गुरुवार से ही वर-वधू पक्ष के लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। एक साथ अलग-अलग मंडपों में वैवाहिक रस्में संपन्न कराई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रकाश पोरवाल ने नए जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के महामंत्री आयुष सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होकर नवदंपतियों को दान-दहेज व उपहार दिए गए। जिसमें चार चाँदी और सोने की एक नाक की कील दी गयी। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रमोद गुप्ता, अशोक पोरवाल, नंदू पोरवाल सुनील गुप्ता प्रधान, गुड्डू पोरवाल रविंद यादव मिनी अवनेश चक जिपंस, प्रदीप गुप्ता उदय नरायन सविता आदि लोग मौजूद रहे।



