विवाहिता ने लगाई फांसी, पति व बुआ सास पर केस दर्ज

 विवाहिता ने लगाई फांसी, पति व बुआ सास पर केस दर्ज

गांव किरढ़ान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने विवाहिता के पति और उसकी बुआ सास पर बहन को परेशान करने का आरोप लगाया है। भट्टूकलां पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुवार को भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में गांव फुलां निवासी प्रदीप कुमार ने कहा है कि उसकी बहन सिलोचना की शादी मई 2006 में किरढ़ान निवासी अनूप के साथ हुई थी। उनका एक 17 साल का लडक़ा राहुल है, जो कोटा में पढ़ता है। सिलोचना दो माह से कोटा में रहकर राहुल की देखभाल कर रही थी। प्रदीप ने बता कि 10 दिन पहले उसका भांजा राहुल बीमार हो गया था, तो वह कोटा गया था। बीमारी में राहुल ने अपने दादा बहादुर सिंह को भी कोटा बुला दिया। प्रदीप के अनुसार 10 जून को वह वापस अपने गांव फुलां आ गया और उसकी बहन सिलोचना गांव किरढ़ान चली गई थी। अगले दिन बहादुर सिंह ने फोन पर उसे सूचना दी कि सिलोचना ने घर पर फांसी लगा ली है। प्रदीप ने बताया कि उसका जीजा अनूप आवारा किस्म का व्यक्ति है और उसकी बहन को परेशान करता था। सिलोचना की बुआ सास कमला निवासी बनगांव भी किरढ़ान आई हुई थीं और वह भी उसकी बहन को परेशान करती थीं। इससे परेशान होकर उसकी बहन सिलोचना ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रदीप ने शक जताया कि हो सकता है कि इन लोगों ने मारकर उसे फंदे पर लटकाया हो। इस मामले में पुलिस ने अनूप व कमला के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *