जेल से रिहा होते ही दोस्त की हत्या, आरोपित गिरफ्ता
दस साल तक कैद में रहने के बाद जेल से रिहा होते ही एक शख्स पर मित्र की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक की पहचान संजीव दास उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। आरोपित का नाम जुम्मन है। घटना बुधवार सुबह उत्तर 24 परगना जिला अन्तर्गत बैरकपुर इलाके की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि जुम्मन 10 वर्ष जेल में बिताने के बाद रिहा होकर घर आये। जुम्मन पर जेल में रहते हुए भी विभिन्न अपराधों में शामिल होने का आरोप है। मंगलवार रात घर लौटने के बाद उसने अपने दोस्त संजीव दास के साथ शराब पार्टी की थी। वे पूरी रात वहीं रुके रहे। सुबह-सुबह किसी बात पर संजीव का जुम्मन से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसके बाद जुम्मन ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में संजीव को बैरकपुर बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच टीटागढ़ पुलिस ने आरोपित जुम्मन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि जेल से बाहर आने के बाद जुम्मन ने अपने दोस्त की हत्या क्यों की। इसके पीछे कोई साजिश है या कोई दूसरी वजह से हत्या की गई है।
मृतक संजीव दास के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि जुम्मन ने संजीव को घर से बुलाया था। मृतक बैरकपुर के चिड़ियामोड़ इलाके में एक फूड शाप में काम करता था। उसके अतीत की भी जांच की जा रही है।





