• October 16, 2025

विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक से पहले राहुल ने की ममता बनर्जी से बात

 विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक से पहले राहुल ने की ममता बनर्जी से बात

विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की अगली बैठक नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है। इस बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बातचीत की है। बुधवार को टीएमसी के एक नेता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम समय राहुल गांधी ने फोन किया था।

राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी नेता शरद पवार ने भी मंगलवार को तृणमूल नेता ममता बनर्जी से अलग-अलग बात की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पिछले महीने अपने स्पेन सफर के दौरान पैर में चोट लगने के बाद घायल हो गई थी। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर वह कालीघाट स्थित अपने घर पर विश्राम कर रही हैं और वहीं से सारे प्रशासनिक कार्य भी देख रही हैं।

ममता बनर्जी से यह भी पूछा गया कि गठबंधन की अगली बैठक कब की जाए। इस पर ममता ने कहा है कि दुर्गापूजा और लक्ष्मी पूजा बीतने के बाद ही वह बैठक में शामिल हो सकती हैं। ममता ने इसके लिए चार और पांच नवंबर की तारीख का सुझाव दिया है। वैसे, मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव है। फोन पर हुई इस बातचीत के बाद अगर सबकुछ ठीक रहा तो आईएनडीआईए की अगली बैठक 4-5 नवंबर को नागपुर में होगी और ममता उसमें शामिल हो सकती हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *