बंद घरों में चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
मालवीय नगर थाना पुलिस ने 17 मई को दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपितों अरुण और आकाश सिंह के पास से चार जोड़ी सोने की बालियां, एक जोड़ी चांदी की बाली, एक जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी चांदी की बिछिया और दो चांदी की अंगूठियां बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि खिडकी गांव में रहने वाली महिला ने 4 मई को अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी। मालवीय नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। हेडकांस्टेबल अमित कुमार, दिनेश और महेंद्र की टीम ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज जमा कर उनका संक्षिप्त विश्लेषण किया। फुटेज में दो आरोपित वारदात करते हुए दिखाई दिए जबकि एक अन्य उनका इंतजार कर रहा था।
तीनों आरोपितों के भागते हुए बाइक पर मिले फुटेज से पुलिस ने उनकी पहचान की। पुलिस ने 17 मई को सतपुला पार्क, खिड़की एक्सटेंशन में छापा मारा और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई।




