मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेजर पीरू सिंह शेखावत और शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती को किया याद

भोपाल, 18 जुलाई । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मेजर पीरू सिंह शेखावत के बलिदान दिवस और शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” 1948 के युद्ध में पाकिस्तानी बंकरों को तबाह कर भारत की विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाले ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित मेजर पीरू सिंह शेखावत जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपकी वीरता और साहस की कहानियां प्रत्येक देशवासी को सदैव गौरवान्वित करती रहेंगी।”
शंकराचार्य का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि ” धर्म के उत्थान और मानवता के कल्याण के लिए जीवन का हर क्षण समर्पित कर देने वाले कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ! आपने धर्म के माध्यम से मानव सेवा और जगत कल्याण के लिए जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है, वह युगों-युगों तक मनुष्य के जीवन को आलोकित करती रहेगी।”
