अंडर-15, 19, 23 व सीनियर वर्ग महिला क्रिकेट ट्रायल में चुनी गईं 41 खिलाड़ी
मुरादाबाद, 15 जून (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा के अंडर-15, 19, 23 व सीनियर वर्ग के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार को आइएफटीएम विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर हुआ। ट्रायल में 51 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 41 महिला खिलाड़ी चुनी गई। ट्रायल पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी बदरूद्दीन सिद्दीकी व अमन लिट की निर्देशन में हुआ। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने दी।
डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि अंडर-15 में 12, अंडर-19 में 14, अंडर-23 में 11 और सीनियर वर्ग में चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। यह खिलाड़ी जोन के ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी। इस दौरान डीएसए के संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी नजीर अली एवं अन्य कोच मौजूद रहे।




