मद्महेश्वर घाटी में रेस्क्यू शुरू, 30 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
मद्मेश्वर घाटी में पुल टूट जाने से फंसे तीर्थयात्रियों का आज हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 30 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित आपदा ग्रस्त क्षेत्र से निकाला गया है।
इन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा गुप्तकाशी हेलीपैड पर उतारा गया, जहां से तीर्थयात्री अब अपने निजी संसाधनों से अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगे।
गत दिनों क्षेत्र में हुए लगातार बारिश के चलते मधु गंगा के उफान पर होने के साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर को जोड़ने वाला बनतोली पुल नदी में बह गया था, इस दौरान मद्मेश्वर धाम में लगभग 2 से ढाई सौ के करीब तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंस गए थे। हालांकि प्रशासन ने रस्सी की मदद से इक्का-दुक्का तीर्थ यात्रियों को तो निकाला था, लेकिन बरसात रेस्क्यू करने में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहा थी। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हेलीकॉप्टर से उक्त यात्रियों को निकाला जा रहा है।
