छोटी टिड्डी दिखाई देने के बाद बीकानेर, जैसलमेर की टिड्डी नियंत्रण टीमें लगातार बरत रही निगरानी
टिड्डी का खतरा नहीं रहे इसके लिए विभाग की टीमें सर्वे में जुटी है। दो दिन पहले जैसलमेर की मोहनगढ़ तहसील के पांच चकों में छोटी टिड्डी (फाका) देखा गया था, जिसे मौके पर मार गिराया था। लेकिन इसके बाद भी बीकानेर, जैसलमेर की टिड्डी नियंत्रण टीमें लगातार निगरानी बरत रही है।
बीकानेर टिड्डी केन्द्र के प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि दो टीमें अभी भी मोहनगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कर रही है। शनिवार को भी टीमें दो गाड़ियों की मदद से आसपास के चकों में पूरी तरह से सक्रिय रही। मीणा के अनुसार फाका टिड्डी पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है। इसके बावजूद किसी एक-आध चक में कोई छोटी टिड्डी रह भी गई होगी तो उसको भी नियंत्रण किया जा सके। केंद्र प्रभारी बाबूलाल मीणा के अनुसार फिलहाल किसी भी तरह का खतरा नहीं है। जहां पर यह दो दिन पूर्व दिखाई दी थी। वहां और उसके आसपास के चकों को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है। अब तक के सर्वे में कहीं भी टिड्डी नहीं दिखी है। ऐसे में इसके फैलने का खतरा नहीं है।
टिड्डी नियंत्रण करने के लिए गठित टीमें आज मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत शास्त्रीय नगर के चक 15 पीडी, 16 पीडी, 17 पीडी, 18 पीडी सहित आसपास के चकों में सर्वे में लगी हुई है। टीम के साथ गाड़ियां और कीटनाशक दवाइयां भी है।




