बनभूलपुरा से सटे गांधी नगर में दिखा तेंदुआ
हल्द्वानी, 18 जुलाई। शहर में नवाबी रोड के बाद घनी आबादी क्षेत्र में भी तेंदुए की दस्तक की चर्चा से दहशत फैल गई है। बुधवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे गांधीनगर में एक मकान की छत पर रखी टंकी पर तेंदुआ बैठा दिखा। आसपास के लोगों ने देखा तो अचानक तेंदुआ गायब हो गया। वह कहां से आया और कहां गया इसका कुछ पता नहीं चला।
लोगों का कहना है कि तेंदुआ लाइन नंबर 17 स्थित गफ्फारी मस्जिद के पास भी दिखा था। यह क्षेत्र गौला नदी के निकट है। ऐसे में उसके गौला नदी से आबादी की ओर आने की संभावना जताई जा रही है।




