• November 22, 2024

एक्सप्रेसवे पर कार के सामने नील गाय आने के बाद एयरबैग खुलने से बचे नेता प्रतिपक्ष जूली, कलाई में माइनर फ्रैक्चर

 एक्सप्रेसवे पर कार के सामने नील गाय आने के बाद एयरबैग खुलने से बचे नेता प्रतिपक्ष जूली, कलाई में माइनर फ्रैक्चर

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का बुधवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट हो गया। अचानक नीलगाय सामने आने से हुए एक्सीडेंट में गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए। जिससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। इलाज के लिए उन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद वे इलाज के लिए जयपुर रवाना हो गए। डॉक्टर ने उन्हें एक महीने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष अलवर से जयपुर जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया। हादसे में जूली के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है। जिसका एक्स-रे करवाने के बाद प्लास्टर करवा कर वे जयपुर के लिए रवाना हो गए। हादसे के दौरान उनके साथ बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव, पीएसओ और चालक मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने पर दौसा से नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीणा और कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी जिला अस्पताल पहुंच गए। हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर उनकी कार के आगे अचानक नील गाय आ गई। जिसके चलते हादसा हो गया। उस दौरान एयर बैग खुल गए और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की खबर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक्स पर पोस्ट कर चिंता जाहिर की। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दौसा में हुई सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा कि ‘दौसा में सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाराम जूली के एक्सीडेंट को लेकर चिता जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर चिंता हुई। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। जूली के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *