लालकुआं रेलवे स्टेशन पानी से लबालब, काठगोदाम आने वाली सभी ट्रेनें रद्द

हल्द्वानी, 8 जुलाई। लालकुआं में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। रेलवे ट्रेक सहित पानी भरने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।रेलवे ने काठगाेदाम आने वाली सभी ट्रेनाें काे रद्द कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गयी हैं। काठगोदाम तक आने वाली सभी ट्रेनों को रुद्रपुर में ही रोक दिया गया है। गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से बिन्दुखत्ता में भू कटाव हुआ है। नई दिल्ली से काठगोदाम तक आने वाली 12040 यूपी शताब्दी एक्सप्रेस एवं हावड़ा से काठगोदाम तक आने वाली बाघ एक्सप्रेस 13019 यूपी रुद्रपुर सिटी तक आएगी।
