• November 23, 2024

लगातार तीसरे दिन जाम से कराहती दिखी तीर्थ नगरी

 लगातार तीसरे दिन जाम से कराहती दिखी तीर्थ नगरी

तीसरे दिन भी तीर्थ नगरी दिन भर भारी जाम से कराहती रही। पुलिस प्रशासन सोमवार को हालात को नियंत्रित करने में गांधी जयंती पर पूरी तरह से नाकाम रहा।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक और पर्यटन नगरी ऋषिकेश लगातार जाम की समस्या की जकड़ में है। पुलिस-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को भी शहर में यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी नजर आई। वीकेंड के बाद सोमवार को भी शहर के हरिद्वार मार्ग पर जाम से लोगों को जूझना पड़ा। लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से नाराज लोगों का कहना था कि इससे राहत दिलाने को लेकर न तो संबंधित अधिकारियों और न ही जनप्रतिनिधियों को किसी प्रकार की सुध है।

सड़क पर लगातार बढ़ते वाहनों के दबाव व पटरियों पर अतिक्रमण के चलते तीर्थ नगरी में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। इसमें कभी एंबुलेंस फंसती तो कभी छात्र-छात्राएं जाम से निकलने का प्रयास करते दिखे। जाम में फंसने से एक तरफ जहां तमाम छात्र-छात्राओं को विलंब से विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों की डांट सुननी पड़ी, वहीं निजी व सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी भी विलंब से पहुंचे।

उधर लगातार जाम में फंसे रहे लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जाम की समस्या से राहत दिलाने को लेकर न तो संबंधित अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ही गंभीर हो रहे हैं। इसका खामियाजा प्रतिदिन आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नगर कोतवाल खुशीराम पांडे का कहना था कि नगर में आने वाले हरिद्वार से ट्रैफिक को नियंत्रित किए जाने के लिए नेपाली फार्म से डायवर्जन बनाया गया है। इसके बावजूद भी पिछले 2 दिन से अवकाश होने के कारण अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों के कारण जाम कि स्थिति ही बनी है। इसे नियंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *