युवती का हाथ पैर बांध नदी में फेंका, मछुआरों ने बचायी जान
जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में कुछ लोगों एक युवती का हाथ पैर बांध कर लालबेगिया घाट के समीप उफनती सिकरहना नदी में फेंक दिया। जिसे मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बचा लिया। घटना बीती रात दस बजे की है।
लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव से उसके माता-पिता व मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि लड़की अपनी प्रेमी के संग भाग गई थी। जिससे नाराज परिजनों ने इस तरह से कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिलांतर्गत पथरा गांव निवासी राजेन्द्र राय की पुत्री है। जो नेपाल के ही निवासी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।लड़की के घर वाले तीन दिन पूर्व उसे लेकर चिरैया थाना क्षेत्र आमगाछी मौसा के घर लेकर आये थे। लड़की के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें लड़की की शिकायत पर उसकी मां गीता देवी, पिता राजेन्द्र राय सहित आमगाछी गांव निवासी पप्पू राय व भुवन राय को पुलिस ने आरोपित बनाया।
पुलिस ने गीता देवी, राजेन्द्र राय व पप्पू राय को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने उसकी हत्या करने की नीयत से उसका हाथ पांव बांध कर सिकरहना नदी में फेंक दिया था लेकिन पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जाल के सहारे उसे बाहर निकाल लिया। फिर पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।