मजदूर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रामगंगा नदी पुल के नीचे झाड़ियों में एक वृद्ध का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्थर से कूचकर वृद्ध की हत्या की थी।
थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी निवासी मजदूर श्याम लाल (52) अविवाहित और मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता था। परिवार की माने तो सोमवार देर रात वह बिना बताए कही चला गया और वापस घर नहीं लौटा। उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। मंगलवार की सुबह 10 बजे करीब रामगंगा नदी पुल के नीचे बने मंदिर में सफाई करने वाला छोटे लाल पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर के पास झाड़ियों में श्यामलाल का शव पड़ा हुआ है।
मंदिर के पुरोहित ने घटना के संबंध में पुलिस व आस-पास के लोगों को सूचना दी। मौके पर थाना कटघर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक श्याम लाल के चेहरे और शरीर पर पत्थर से हमले के कई निशान मिले हैं। आशंका है कि पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई है।
