• December 28, 2025

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन दुल्हन की तरह सजेगी की कुश की नगरी

 श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन दुल्हन की तरह सजेगी की कुश की नगरी

रामनगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन नगर पालिका ने श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुलतानपुर )को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी शुरू कर दी है।अयोध्या धाम से सटे होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व गणमान्य लोगों का सुलतानपुर से आवागमन होना सुनिश्चित है।इसी को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ,प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत गुप्ता सहित सफाई, मार्ग प्रकाश आदि विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5000 भगवा ध्वजों से मन्दिर, धार्मिक स्थल व नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पयागीपुर, अमहट, गोलाघाट एवं करौंदिया में प्रवेश व तोरणद्वार बनाए जाएंगे।

श्री अग्रवाल ने बताया पयागीपुर चौराहा, अयोध्या बाईपास फ्लाईओवर एवं खम्भों आदि पर वाल पेंटिग का कार्य भी होगा।चौक घंटाघर,नगर पालिका परिसर,सुपर मार्केट, तिकोनिया पार्क, आजाद पार्क,अम्बेडकर पार्क, लोहिया पार्क, पर्यावरण पार्क आदि की विद्युत सजावट 15 से 26 जनवरी तक होगी।शहर के प्रमुख चौराहों दरियापुर, बाधमंडी, शाहगंज,पोस्ट आफिस, करुणाश्रय,कुड़वार नाका आदि को रेनबो माॅडल से सजाया जायेगा।पयागीपुर से कलेक्ट्रेट तक डिवाइडर पर लगे विद्युत पोलों को लाइट व तिरंगा स्ट्रिप लाइट से सजाया जाएगा।इसके अलावा 11जनवरी से 14 जनवरी तक वार्डों, समस्त मठ-मन्दिर व धार्मिक स्थलों की साफ- सफाई व 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर सफाई के साथ चूना छिड़काव होगा। साथ ही सभी पार्कों की भी सफाई एवं प्रतिमाओं की धुलाई की जाएगी,वहीं प्रधानमंत्री के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा,जिसकी शुरुआत 14 जनवरी को नगर पालिका प्रांगण से होगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *