कुमाऊं विवि के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए खाना पाेर्टल
नैनीताल, 14 जुलाई । कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं के वार्षिक पद्धति के अनुसार प्रथम व द्वितीय वर्ष की सुधार परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल को खोल दिया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि पोर्टल 20 जुलाई तक खोला जा रहा है। इस अवधि में परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर शुल्क भी जमा कर दें।




