खराब चापानल को दुरुस्त करने के लिए डीएम ने चलंत वाहन को किया रवाना
गर्मी के आगमन के साथ ही भूगर्भ के जलस्तर में कमी आने लगी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चापानल खराब भी होने लगे हैं। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पीएचईडी विभाग ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए चापाकल मरम्मत दल का गठन कर प्रखंडों के लिए रवाना किया है।
विभाग ने मार्च माह तक सभी चापानल को मरम्मत करने का लक्ष्य रखा है, ताकि अप्रैल माह से आने वाली समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके। जिसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम के द्वारा चापाकल मरम्मती दल के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं भागलपुर नगर निगम ने इसको लेकर 0641 2400097 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर चापानला कहीं खराब है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दे सकते हैं।



