• January 1, 2026

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा से शुरू

 उत्तराखंड : केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा से शुरू

 उत्तराखंड और घाटी में बरसात के थमते ही केदारनाथ धाम की यात्रा मंगलवार से दोबारा से संचालित हो गई है। हालांकि इस बार पुलिस प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा ही मुस्तैद है।

गत दो दिनों से लगातार बरसात होने के चलते स्थानीय प्रशासन और फिर शासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया था, लेकिन आज प्रातः काल से मौसम के साफ होते ही सोनप्रयाग से पहला जत्था केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर चुका है। हालांकि रह-रहकर गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन और पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं।

आपदा प्रबंधन की ओर से आज प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-107) यातायात के लिए सुचारु है। ऋषिकेश-श्रीनगर- रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) और गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग यातायात के लिए सुचारु है। साथ ही जनपद के सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति/ पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *