कटिहार रेलमंडल से होकर गुजरने वाली आधे दर्जन ट्रेन का मार्ग परिवर्तित, कई ट्रेन रद्द

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत एकलखी स्टेशन में रेल प्रशासन द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण प्रतिदिन चलने वाली 9 ट्रेनों को 4 सितंबर को रद्द कर दिया गया है। जिसमे ट्रेन नंबर 15464/63, 15709/10, 05421/22, 05717/18 कटिहार, मालदा, सिलीगुड़ी और बालुघाट आदि ट्रेन शामिल है।
कटिहार रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार बनारस और लखनऊ के बीच विभिन्न सेक्शन में एनआई और रिमॉडलिंग के कारण रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव व रद्द किया गया है। जिसमें ट्रेन नंबर 20503/05, 20504/06 डिमरूगढ़ नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 19305/06 डॉ अंबेडकरनगर तिनसुकिया सप्ताहित एक्सप्रेस, 15933/34 न्यू तिनसुकिया अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। जो अप डाउन में निर्धारित तिथि तक परिवर्तित रूट से परिचालित होगी।
रेल प्रशासन द्वारा उक्त कार्य को लेकर 13 अक्टूबर तक निर्धारित तिथि में साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ओखा, गांधीधाम सहित कई अन्य ट्रेनों को रद्द भी किया है। जिसके संबंध में रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर उद्घोषणा आदि माध्यम से यात्रियों को जानकारी दी जा रही है।
