कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने किया कटाक्ष, कहा- ‘कांग्रेस की खुद की वारंटी एक्सपायर’
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के निकट आते ही सभी पार्टियों के नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है | वहीँ पार्टियों ने अपना प्रचार- प्रसार भी तेज कर दिया गया है | इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला | कर्नाटक चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने आज एक बैठक कर उन्हें गुरुमंत्र दिया।
आपको बता दें कि पीएम ने वीडियो संबोधन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के बीच जाकर हर छोटी बात समझानी चाहिए। पीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लंबे भाषण की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी सरकार के कार्य गिनाने हैं और लोगों को बताना है कि राज्य में भाजपा सरकार आने से कैसे विकास में तेजी आएगी।
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 11 जवान बलिदान
खास बात यह है कि इस बार भी सत्ता पाने के लिए भाजपा के फायर ब्रांड नेता प्रचार के लिए जा रहे है |इसी बीच पीएम ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों को बताएं कि कैसे लोग भाजपा से प्यार करते है |
वीडियो संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोलते हुआ कहा कि कैसे कांग्रेस के जमाने में विकास की जगह केवल भ्रष्टाचार की बाते होती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में जितने एम्स बनाए उससे ज्यादा हमारी सरकार ने 10 सालों में बना दिए।