एकता कपूर के जन्मदिन पर करण जौहर ने लुटाया प्यार, फोटो शेयर कर दी बधाई
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने उन्हें ‘कर्मिक जुड़वां’ कहकर जन्मदिन की बधाई दी। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी कर्मिक जुड़वां को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सबसे बड़े दिल वाली लड़की और हमेशा की दोस्त। लव यू एकतू।’ करण ने उन्हें एक दूरदर्शी और अग्रणी बताते हुए उनके रचनात्मक योगदान की सराहना की।
जन्मदिन पर शुरू किया नया प्रोजेक्ट
जन्मदिन के मौके पर एकता कपूर ने भी एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड अब नेटफ्लिक्स के साथ रचनात्मक सहयोग करेगी। इस साझेदारी के तहत दोनों मिलकर कहानी कहने के विभिन्न प्रारूपों में कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर ने कहा, ‘हमारे लिए कहानी सुनाना हमेशा हमारे काम का केंद्र रहा है, चाहे वह सिनेमा हो, टेलीविजन या डिजिटल माध्यम। नेटफ्लिक्स के साथ यह साझेदारी हमारे लिए एक बड़ा और रोमांचक कदम है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस सहयोग से हमें वैश्विक दर्शकों तक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली कहानियां पहुंचाने का अवसर मिलेगा।’
अब तक दे चुकी हैं कई शानदार फिल्में
गौरतलब है कि बालाजी और नेटफ्लिक्स पहले भी ‘कथाल’, ‘पगलैट’, ‘जाने जान’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। एकता कपूर ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो बनाए हैं। वहीं करण जौहर ने 3 जून को अपने बच्चों यश और रूही के नए पालतू टॉय पूडल ‘नगेट’ से सभी को परिचित कराया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘वह पिछले 6 महीने से हमारे साथ है और उसने हमें ढेर सारी खुशी और प्यार दिया है।’ करण इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। यह जोड़ी 2019 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के बाद एक बार फिर साथ नजर आएगी।
