• October 22, 2025

कांवड़ मेले को लेकर एसएसपी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों व स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक

 कांवड़ मेले को लेकर एसएसपी ने  संबंधित विभागों के पदाधिकारियों व स्टेक होल्डर्स के साथ की  बैठक

ऋषिकेश,17 जुलाई। आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिकेश नगर निगम सभागार में पुलिस, प्रशासन व कांवड़ यात्रा से जुड़े अन्य सम्बन्धित विभागों के पदाधिकारियों, व्यापारी वर्ग व अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की । बैठक के दौरान आगामी कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग तथा ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व में मेले के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रा से पूर्व उक्त मार्गों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें हटाया जाएगा।

कांवड़ यात्रा में आने वाले यात्रियों विशेष कर डाक कांवड़ के वाहनों की पार्किंग हेतु आईडीपीएल के साथ-साथ खांड गांव में भी पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जिनमें नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों द्वारा पानी, बिजली तथा शौचालय की व्यवस्था यात्रा से पूर्व सुनिश्चित की जाएगी।

कांवड़ मेले के दौरान शहर के अंदर तथा मुख्य मार्गों पर किसी भी व्यक्ति को भंडारा लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, सभी भंडारे पूर्व में निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे अनावश्यक रूप से लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

कांवड़ यात्रा के दौरान पंचक लगने से ऋषिकेश क्षेत्र में बड़ी संख्या में यात्रियों के रुकने के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों से शहर के अंदर यात्रियों को लाने ले जाने के लिए ई- रिक्शा चालक, ऑटो विक्रम यूनियन वाले अपने वाहनों में रेट लिस्ट चस्पा करेंगे, साथ ही होटल, ढाबे वाले भी अपने यहां खाने पीने की चीजों की रेट लिस्ट लगाएं, जिससे पैसों को लेकर किसी तरह का विवाद सामने ना आए।

कांवड़ यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों के देर रात्रि तक मुख्य मार्ग से गुजरने तथा उक्त मार्गो का कुछ भाग जंगल से होकर गुजरने के कारण उक्त मार्गों पर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। इसके दृष्टिगत यात्रियों ऐसे मार्गों पर रात्रि के समय यात्रा न करने के संबंध में अवगत कराया जाएगा, साथ ही वन विभाग की टीम भी उक्त मार्गों पर नियमित रूप से गश्त पर रहेगी, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *