कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा गैस सिलेंडर सस्ता करने पर कसा तंज
CM Shivraj Singh Chauhan ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए गैस सिलेंडर के दाम साढ़े चार सौ रुपये में नियमित तौर पर कर दिये हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन धारक उपभोक्ता और गैर उज्जवला योजना में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत उन्हीं महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा जिनके नाम पर कनेक्शन होगा। सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने जमकर घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बाेला है। उन्होंने कहा है कि आपका टाइम अब खत्म हो चुका है और इसलिए आप अपनी लूट पर पर्दा डालने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं।
कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा शिवराजजी, आपने स्वीकार कर लिया है कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से भी ज्यादा कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। एलपीजी के दाम घटाकर 500 रुपये करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है। लेकिन जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।