• January 15, 2025

Joe Biden : विमान की सीढ़ियों पर गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन, देखें वीडियो

इंटरनेशनल डेस्क : अपने फैसलों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए है। हालही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइडन हवाई जहाज की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए लड़खड़ाकर गिर गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक़, बाइडन पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के लिए सीढ़ियां चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिर गए। हालांकि, चंद सेकेंड में उन्होंने खुद को संभाल भी लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। गौरतलब है कि, ये पहली बार नहीं है कि, राष्ट्रपति बाइडन लड़खड़ाकर गिरे हों, इससे पहले भी वह कई बार सीढ़ी चढ़ते और उतरते समय लड़खड़ा चुके हैं।

इस घटना को लेकर फिलहाल व्हाइट हाउस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। यह पहली बार नहीं जब ऐसा कुछ देखने को मिला हैं इससे पहले बीते तकरीबन दो साल पहले बाइडेन का इसी तरफ से नगर्ने का वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में बाइडेन ज्वॉइंट बेस एंड्रयूज की सीढ़ियों गए थे। फिर, अमेरिकी राष्ट्रपति को कई कदमों पर ट्रिपिंग करते हुए दिखाया गया, जिसके बाद व्हाइट हाउस ने कहा था कि, ”वह ‘100% ठीक हैं’ और उनके गिरने के लिए हवा को जिम्मेदार ठहराया था.”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *