मेहूवाला में मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी

फतेहाबाद, 28 जुलाई। चोरों ने गांव मेहूवाला में एक मकान में घुसकर वहां से लाखों के गहने व नकदी चोरी कर ली। इस बारे पीडि़त व्यक्ति द्वारा भट्टूकलां पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला निवासी सज्जन ने कहा है कि गत दिवस रात को वह परिवार के साथ घर के कमरे को कुंडा लगाकर आंगन में सो रहे थे। सुबह जब वह उठा तो उसने देखा कि कमरे का कुंडा खुला पड़ा था और सामान बिखरा पड़ा था। जब वह कमरे में गया तो वहां अलमारी और अटैची के ताले टूटे पड़े थे। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि अज्ञात चोर वहां से 3 सोने की अंगूठियां, दो सोने की चैन, 1 जोड़ी सोने की बाली व 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उसने आरोप लगाया कि रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है। इस पर पहले उसने आसपास चोरों की तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
