• December 29, 2025

जम्मूतवी-सोमनाथ एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रोकी गई ट्रेन

 जम्मूतवी-सोमनाथ एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रोकी गई ट्रेन

जम्मू, 30 जुलाई । जम्मू से रवाना हुई ट्रेन संख्या 19226 जम्मू तवी-भगत की कोठी एक्सप्रैस जिसे सोमनाथ एक्सप्रैस भी कहा जाता है में बम की सूचना होने पर ट्रेन को फिरोजपुर डिवीजन के कासू बेगू रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब पौने आठ बजे रोका गया। यह सूचना आरपीएफ कंट्रोल को मिली जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ट्रेन को रोका गया और आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस भी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गई जबकि पूरी ट्रेन को सुरक्षा जवानों द्वारा सैनीटाइज किया जा रहा है।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन की पूरी तरह से सिक्योरिटी टीम जांच कर रही है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट की जा रही है। फिलहाल सभी पैसेंजर सुरक्षित है। जबकि रेलवे द्वारा उनके खान-पान की व्यवस्था की गई है। पूरी सुरक्षा जांच होने के बाद भी ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा। इसलिए किसी को पैनिक होने की कोई आवश्यक्ता नहीं है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *