जल भराव की समस्या जानकर कार्य योजना बनाएं

 जल भराव की समस्या जानकर कार्य योजना बनाएं

हरदोई, 4 जुलाई । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हरदोई नगर पालिका में गुरुवार को जलभराव के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल भराव की समस्या की मूल जड़ की सम्पूर्ण जानकारी कर कार्य योजना बनाई जाये। नालों में जल प्रवाह को अंतिम गन्तव्य तक निर्बाध बनाने के लिए कार्य किया जाये। प्रवाह की ढाल को ठीक किया जाये। जल प्रवाह के अवरोधों को मार्ग से हटाया जाये।

उन्होंने कहा कि विकास भवन व कलेक्ट्रेट की चोक नालियों को तत्काल साफ कराया जाये। नाला सफाई में अवरोधक अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाये व तत्काल पीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाये।

उन्होंने सिंचाई विभाग को ड्रोन से सभी नालों की रिकार्डिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति में सुधार न होने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *