• October 20, 2025

शाहरुख खान को लेकर बोले जयदीप अहलावत – “मैं बहुत छोटा इंसान हूं, उनकी पॉपुलैरिटी को जज नहीं कर सकता”

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता जयदीप अहलावत अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। फिल्मों और वेब सीरीज़ के जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जयदीप ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेकर अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने दोनों स्टार्स के टैलेंट और पॉपुलैरिटी को लेकर खुलकर बात की।

“खान सर की पॉपुलैरिटी को मैं जज नहीं कर सकता” – जयदीप

इंटरव्यू में जब जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर स्टार्स के बीच फर्क को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने विनम्रता के साथ जवाब देते हुए कहा,
“मैं बहुत छोटा इंसान हूं इन चीज़ों के लिए कि मैं खान सर (शाहरुख खान) या रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के अभिनेता हैं या स्टार हैं। मुझे लगता है कि ये सब जान-बूझकर नहीं होता। पॉपुलैरिटी और स्टारडम अपने आप मिलती है, और उसमें टैलेंट भी हो सकता है।”

रणबीर कपूर बनाम शाहरुख खान पर क्या बोले?

जयदीप ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए उन्हें “कमाल का एक्टर” बताया। उन्होंने कहा,
“रणबीर कपूर शानदार अभिनेता हैं, लेकिन हो सकता है कि वो शाहरुख खान जितने बड़े न हों। शाहरुख खान को शाहरुख बनने में सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि वो एक जादू है जो लोगों से जुड़ता है। सिर्फ टैलेंट के दम पर आप सुपरस्टार नहीं बन सकते, स्टारडम में और भी बहुत कुछ शामिल होता है।”

शाहरुख के साथ पहली बार फिल्म ‘किंग’ में आएंगे नजर

गौरतलब है कि जयदीप अहलावत जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है, जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सुहाना खान जैसे कई सितारे शामिल हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *