IPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में आज होगी LSG और MI की भिड़ंत
IPL 2023 सीजन अब अपने रोमांच के चरम पर पहुंच गया है। क्वालिफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने धमाकेदार अंदाज में 15 रनों से जीत दर्ज की।
वहीं आज (24 मई) IPL का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि, क्वालिफायर-1 में हारने वाली गुजरात टीम को एक और मौका मिलेगा। उसे अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से मुकाबला खेलना होगा। मतलब साफ है कि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों को फाइनल के लिए दो मौके मिलते हैं। जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच यानी एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जीतना होता है। तब कहीं जाकर उन्हें फाइनल का टिकट मिलता है।
ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि, एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों लिए खिताब जीतना कितना मुश्किल होता है। ऐसे में खिताब जीतने के लिए लखनऊ और मुंबई के पसीने छूट जाएंगे। IPL इतिहास में एलिमिनेटर का रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है।
दरअसल, IPL इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो। यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 सीजन में हासिल की थी। तब इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में थी।
बता दें कि, इस बार एलिमिनेटर में लखनऊ का मुकाबला 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। इसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। ऐसे में मुंबई इस बार यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच सकती है। जबकि नई टीम लखनऊ का यह दूसरा ही सीजन है। अपने पहले सीजन में भी लखनऊ प्लेऑफ में पहुंची थी।
LSG मुंबई के सामने प्लेऑफ में तो पहली बार ही आमने-सामने होंगी। लेकिन लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए और तीनों में लखनऊ को जीत मिली। इनमें 2 मुकाबले मुंबई और एक लखनऊ में खेला गया। दोनों टीमें पहली बार ही चेपॉक स्टेडियम में भी आमने-सामने होंगी।





