• October 16, 2025

इंटरलाकिंग के चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें आठ से 13 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी

 इंटरलाकिंग के चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनें आठ से 13 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने गुरुवार को मंडल से गुजरने वाले कई ट्रेनों के प्रभावित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतापुर जंक्शन और सीतापुर सिटी स्टेशन के बीच नान इंटरलाकिंग और इंटरलाकिंग कार्य की वजह से मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 13 रेलगाड़ियां आठ फरवरी से 13 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 15211-15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस आठ फरवरी से 12 फरवरी तक रोजा-लखनऊ-बाराबंकी बुढ़वल होकर चलाई जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 22424-22423 अमृतसर-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 11 फरवरी व 12 फरवरी को रोजा-लखनऊ-बाराबंकी बुढ़वल होकर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 12 फरवरी को रजा लखनऊ-बाराबंकी- बुढ़वल होकर चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस 11 फरवरी को बुढ़वल-बाराबंकी- लखनऊ रोजा होकर चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंदविहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 9 से 13 फरवरी तक रास्ते में 55 मिनट रोककर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 11 फरवरी को मार्ग में 57 मिनट रोकर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस को 11 फरवरी को कामाख्या रेलवे स्टेशन से दो घंटे 10 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *