• October 17, 2025

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

 कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को कांवड़ मेला की तैयारियों को लेकर पूरे कावंड़ मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम मेला अस्पताल होते हुए हिल बाईपास की ओर बढ़े। मंशादेवी पैदल मार्ग के पास उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसके बाद व्यू प्वाइंट पर पहुंचे तथा कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पूरी हरकी पैड़ी आदि का बारीकी से जायजा लिया। हरकी पैड़ी पर पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मंशादेवी मार्ग के दोनों ओर प्लास्टिक आदि का कूड़ा बिखरा पड़ा है। इस पर उन्होंने पुलिस, वन आदि सम्बन्धित विभागों को कल ही एक संयुक्त स्वच्छता अभियान इस रूट पर चलाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिल बाईपास का जगह-जगह जायजा लेते अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड की संभावना को देखते हुए चिह्नित स्थानों के लैंडस्लाइड का स्थाई समाधान निकाला जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हिल बाइपास पर जहां पर भी लैंडस्लाइड की संभावना है, वहां-वहां पर जेसीबी की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि हिल बाइपास का उपयोग, पंचक के बाद कांवड़ मेले के आखिरी दिवसों में जब श्रद्धालु कावंड़ियों की संख्या बढ़ने लगेगी परिस्थितियों को देखते हुये, किया जायेगा। इसके बाद वे मोतीचूर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा यहां से गुजरने वाली रेल गोड़ियों आदि के सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली।

मोतीचूर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखण्ड गीता मन्दिर आश्रम, भूपतवाला, श्रीकृष्ण हरिधाम ट्रस्ट, सूखी नदी पुल, जय राम आश्रम नम्बर-2, श्री राम कुमार सेवा सदन, पंजाब सिन्ध क्षेत्र, भामगौड़ा, ऊंचा पुल होते हुए पन्तदीप व चमकादड़ पार्किग पहुंचे तथा इन पार्कों की शौचालय, पानी, विद्युत आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी ली।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पन्तदीप व चमगादड़ पार्किंग का निरीक्षण करने के पश्चात बैरागी कैम्प की व्यवस्थाओं को देखा। शंकराचार्य चौक के पास कावंड़ पट्टी पर नगर निगम द्वारा श्रद्धालु कावंड़ियों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए लगाए गए स्प्रिंकलर का शुभारम्भ किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *