• October 16, 2025

ककोलत सौंदर्यीकरण का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया लोकार्पण, जनता को समर्पित

 ककोलत सौंदर्यीकरण का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया लोकार्पण, जनता को समर्पित

नवादा 3 अगस्त  बिहार के कश्मीर के नाम से चर्चित प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत के सौंदरीकरण कार्य का शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया ।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की ।मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा की उपस्थित थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 करोड़ 71 लाख 93 हजार की लागत से ककोलत जलप्रपात में किए गए सौंदर्य करण कार्य का लोकार्पण किया ।जिसमें प्राकृतिक कुंड ,चेंजिंग रूम ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कैफेटेरिया ,प्रशासनिक भवन ,पर्यटक सूचना केंद्र ,अमानती घर ,पार्किंग ,पेयजल केंद्र ,शौचालय आदि शामिल है। आदिकाल से नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के जंगली इलाके के एकतारा गांव के पास ककोलत जलप्रपात अवस्थित है। जहां सदियों से अनवरत शीतल जलप्रपात पर्यटकों को सुकून दे रहा है । गर्मी के दिनों में एक किलोमीटर दूर से ही पर्यटकों को ककोलत शीतलता का अनुभव कराती है।झारखंड के हजारीबाग के लोहदंड पहाड़ी के निकली लोहावर नदी से इस जलप्रपात का उद्गम स्थल है ।जहां से लगातार ठंडे जल का प्रवाह हो रही है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दक्षिण बिहार का सबसे महत्वपूर्ण ककोलत शीतल जलप्रपात का सौंदरीकरण कार्य बहुत जरूरी था ।यहां कई राज्यों से पर्यटक आकर गर्मी के दिन में कश्मीर का आनंद लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि और भी कई कार्य बाकी हैं ।जिसे जल्द ही निर्माण कर दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ककोलत का सौंदर्य करण पर्यटन की दृष्टि से बड़ा कार्य है। जिससे सरकार ने पूरा किया है । उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब सैलानियों के लिए काफी सुविधाजनक स्थिति बन गई है।वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने अथक प्रयास कर ककोलत का सौंदर्य करण किया है। जो बिहार में कश्मीर के नाम से जाना जाता है ।यहां का शीतल जलप्रपात गर्मी के दिनों में सैलानियों को सुकून देता है ।उन्होंने कहा कि और भी व्यापक बनाने के लिए ककोलत में कई कार्य किए जाएंगे ।ताकि सैलानियों को और भी रमणिकता का अनुभव हो सके ।

अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर ने भी ककोलत के विकास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी। स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए ककोलत के सौंदरीकरण के लिए सरकार को धन्यवाद किया ।साथही यहां पर एक बेहतर डाक बंगला बनाने की मांग की। मौके पर मगध प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह,नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अंबरीश राहुल, डीसी दीपक कुमार मिश्रा, एडीएम चंद्रशेखर सिंह ,रजौली के एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,बीडीओ शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। इसके बाद 2:00 बजे मुख्यमंत्री वारसलीगंज में अदानी के द्वारा स्थापित सीमेंट फैक्ट्री का भी शिलान्यास करेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *