• October 21, 2025

टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत का मध्य प्रदेश में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

 टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत का मध्य प्रदेश में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

भोपाल/इंदौर, 29 जून भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट विश्व का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने शनिवार की रात बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया। इस मैच को लेकर देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी खासा उत्साह नजर आया। भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। हाथों में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर निकले और आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया।

इधर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टी 20 विश्व कप क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करना आसान होता है। यही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय टीम के चयनकर्ता भी एक श्रेष्ठ टीम के चयन के लिए बधाई के पात्र हैं। भारत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करते हुए विजय पताका लहरा रहा है। यह समस्त राष्ट्र वासियों के लिए गर्व और विशेष प्रसन्नता का अवसर है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच और टी 20 मुकाबलों में भारत की चौथी बार हुई जीत भारत को पुनः विश्व विजेता बनाने की उपलब्धि है जो क्रिकेट की दुनिया में मायने रखती है।

बता दें कि टी20 विश्व कप के फाइनल मैच को लेकर लोग शनिवार को सुबह से उत्साहित नजर आ रहे थे और टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था। उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर और सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई। फाइनल मैच को देखने के लिए सभी बड़े शहरों में अनेक स्थानों पर बड़ी स्क्रिन्स लगाई गई थी, जहां लोगों ने रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया।

इंदौर के राजवाड़ा जुटे हजारों लोग खूब हुई आतिशबाजी

टी-20 विश्व कप में भारत की शानदार जीत पर इंदौर देर रात जश्न में डब गया। जैसे ही भारतीय टीम जीती, शहर में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। चारों तरफ पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। क्रिकेटप्रेमियों का जमघट राजवाड़ा पर जुट गया। रात 12 बजे चौक के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। तिरंगा झंडा लेकर युवा राजवाड़ा की तरफ आ रहे थे। भारत माता की जय, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी जैसे नारों से राजवाड़ा गूंज उठा। राजवाड़ा के अलावा छावनी, रीगल तिराहा, 56 दुकान व शहर के अन्य स्थानों पर भी जीत का जश्न मना। घरों में रखे पटाखे लोगों ने निकाल कर जलाए। राजवाड़ा रात एक बजे तक जश्न के माहौल से सराबोर रहा।

भारतीय टीम की जीत का प्रदेशभर में जश्न मनाया गया। भारतीय टीम ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को हराया तो लोग टीवी सेट्स छोड़कर घरों से बाहर आ गए। सूनी गलियों में चहल-पहल शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद पटाखों के शोर चारों तरफ से सुनाई देने लगे। घरों के बाहर जश्न मनाने के बाद लोग सड़कों पर निकल पड़े और नाचकर अपनी खुशियों का इजहार किया। कई लोग परिवार के साथ वाहनों पर निकले। कोई नारे लगा रहा था तो कोई झंडा लहराकर खुशियां मना रहा था। लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। साथ ही एक-दूसरे को जीत की बधाई भी दी। देर रात तक भारतीय टीम की जीत का जश्न मना।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *