• December 27, 2025

नीतिश कुमार को आईएनडीआई का संयोजक बनाया जाता है तो होगी खुशी:अजीत

 नीतिश कुमार को आईएनडीआई का संयोजक बनाया जाता है तो होगी खुशी:अजीत

लोकसभा के 10 सीटों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दावा ठोके जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वहीं इस बार हमलोगों ने काम से कम 12 सीटों पर लड़ने का मन बनाया था।

उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार ने आईएनडीआईए गठबंधन की नींव रखी थी। अगर उनको आईएनडीआई गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो काफी खुशी होगी।

उल्लेखनीय हो कि एक तरफ जहां एक तरफ जहां आईएनडीआईए भारतीय जनता पार्टी को देश से उखाड़ फेंकने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी इस चुनाव को कई पहलू से जोड़कर बहुमत पाने के लिए एड़ी चोटी एक करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती चली जा रही , वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती चली जा रही है। अब सीट शेयरिंग को लेकर हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है। आईएनडीआईए गठबंधन में मची घमासान के बीच लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग की चर्चा भी तेज हो गई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्चुअल माध्यम से बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और एनसीपी के शरद पवार से बातचीत की है। इस दौरान कांग्रेस ने पटना ,भागलपुर, कटिहार ,पूर्णिया, किशनगंज, नवादा, सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर और मोतिहारी लोकसभा सीट पर अपना दावा भी ठोका है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *