• February 6, 2025

मालाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिली इंसान की कटी उंगली, मामला दर्ज

 मालाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिली इंसान की कटी उंगली, मामला दर्ज

मालाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली है। इस घटना की शिकायत मालाड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार मालाड में रहने वाले 27 साल के ऑर्लेम ब्रेंडन सेराओ ने बुधवार को एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए बटरस्कॉच फ्लेवर आइसक्रीम का ऑर्डर दिया था। इसके बाद डिलीवरी ब्वाय ने उनके घर पर आइसक्रीम पहुंचाया। जब सेराओ ने आइसक्रीम खाने के लिए पैकेट खोला तो उसमें आई आइसक्रीम के बीच किसी इंसान की एक कटी हुई 2 सेमी लंबी उंगली मिली। पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर सेराओ ने तत्काल इसकी शिकायत मालाड पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी। मालाड पुलिस की टीम ने आइसक्रीम में मिले उंगली के टुकड़े को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *