• December 28, 2025

बरेका में निर्मित 10 हजारवें रेल के इंजन राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री

 बरेका में निर्मित 10 हजारवें रेल के इंजन राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे में अंतिम दिन सोमवार को चौबेपुर उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर में आयोजित विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लेंगे। यहां प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर धाम के प्रथम चरण के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विहंगम योग के प्रणेता सदाफल देव महाराज की 135 फीट ऊंची मूर्ति की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री माडल ब्लाक सेवापुरी के बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां लगभग 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

तत्पश्चात् काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को देखने के बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यहीं, प्रधानमंत्री बरेका में निर्मित 10 हजारवें रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गाजीपुर-बलिया रेल लाइन दोहरीकरण, इंदारा-दोहरीघाट ब्रॉड गेज, न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) व जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी कार्ड लाइन का लोकार्पण करेंगे।

वहीं, वंदेभारत एक्सप्रेस, इंदारा-दोहरीघाट मेमू और डीएफसी पर चलने वाली दो मालगाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। खास बात यह है कि वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद यात्रियों के साथ 200 बच्चे भी नई दिल्ली जाएंगे। इन बच्चों ने काशी के नौ विद्यालयों में हुईं ‘सनातन भारत एवं पुनरोद्धार’ विषयक क्विज, निबंध, कला व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सवार होने से पहले प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

—बरकी में इन योजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

– 166.14 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोरलेन

– 93.15 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर मार्ग पर समपार संख्या 04 स्पेशल पर 04 लेन आरओबी

– 66.31 करोड़ से लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर मार्ग पर 04 लेन आरओबी

– 8.09 करोड़ से सीएची शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस

– 5.72 करोड़ से जिला अस्पताल पाण्डेयपुर में आवासीय भवन

– 10.02 करोड़ से पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड की बैरक

– 7.44 करोड़ से पुलिस लाइन में 150 बेड की बैरक

– 10903 करोड़ से न्यू पीडीडीयू जंक्शन न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

– 564 करोड़ से बलिया-गाजीपुर सिटी खण्ड की रेल लाइन का दोहरीकरण

– 213 करोड़ से इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन

– 80 करोड़ से जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन

– 2.23 करोड़ से कैंट स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण भवन

– 67.74 करोड़ से अलईपुर में 132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र

– 319 करोड़ से बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण

—इन योजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

– 4000 करोड़ से चित्रकूट में 800 मेगा वाट सोलर पार्क

– 1076 करोड़ से मिर्जापुर में न्यू पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल

– 971.91 करोड़ से वाराणसी-भदोही एनएच 731 बी (पैकेज-2) 4 लेन चौड़ीकरण

– 279.86 करोड़ से जल जीवन मिशन ग्रामीण की 69 परियोजनाओं की स्थापना

– 119.74 करोड़ से बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में 150 बेड का क्रिटिकल केयर अस्पताल

– 84.79 करोड़ से पीडब्ल्यूडी की 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण

– 38.77 करोड़ से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवासीय समेकित विद्यालय

– 15 करोड़ से वाराणसी नगर के 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास

– 14.41 करोड़ से अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे

– 14.41 करोड़ से नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *