यमुनानगर में अवैध संबंधों के चलते महिला की गला रेतकर हत्या

पत्नी के अवैध संबंधों के चलते जगाधरी में अंसल टाउन के एक सुरक्षा गार्ड ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी का इलेक्ट्रिक कटर से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल जगाधरी के शव गृह में भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सदर पुलिस जगाधरी की थाना प्रभारी सुमन देवी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे अंसल टाउन के सुरक्षा गार्ड राजेश उर्फ राजा बाबू ने अपनी पत्नी निशा की इलेक्ट्रिक कटर से गला रेत कर हत्या कर दी है। इनकी शादी को लगभग 20 वर्ष का समय हो गया था और इनके दो बेटे हैं। निशा अपने पति और बच्चों से पिछले 5 वर्ष से अलग रह रही थी।
पति के परिजनों ने आरोप लगाया कि निशा के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे, जिसके चलते राजेश ने उसके घर पर आकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
