गिरिडीह में अवैध माइका लोड पिकअप वाहन जब्त

गिरिडीह , 14 जुलाई जिले के तिसरी -गांवा वन क्षेत्र के घंघरीकुरा में वन विभाग के टीम ने शनिवार देर रात को अवैध बेशकीमती माइका लदे पिकअप बोलेरो काे जब्त है। जब्त वाहन में उम्दाकिस्म की अबरख लौड है।
बताया जाता है कि वन विभाग के टीम को देख वाहन ड्राइवर भागने लगा लेकिन टीम ने घेरकर पकड़ लिया । इस दौरान अंधेरे का फ़ायदा उठाकर चालक वैन छोड़कर फरार हो गया ।
इस संबंध में रविवार काे तिसरी वनपाल अमर विश्वकर्मा ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के टीम में मुकेश दास,गौतम दास,अशोक कुमार,जिलाजीत कुमार,दिनेश दास,हीरालाल पंडित सहित कई वन कर्मी ने घंघरी कुरा गांव के पास डोरंडा जाने वाली मुख्य सड़क पर माइका लदा पिक अप बोलेरो को पकड़ा है। उन्हाेंने कहा कि ढिबरा लदा पिक अप बोलेरो तिसरी थाना क्षेत्र के पंचरुखी जंगल से लोड करके डोमचांच ले जाया जा रहा था ।टीम ने पीछा कर घंघरी कुरा में दबोचा गया।
पंचरुखी जंगल से मजदूरों द्वारा माइका को एकत्रित कर समसुल और अली के पास बेचा जाना था । टीम के अधिकारी ने कहा कि जब्त माइका और वाहन मालिक की पड़ताल की जा रही है, ताकि वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा सके ।
