• July 12, 2025

बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट: CM योगी का सख्त रुख, ‘जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी पर सख्त रुख अपनाया है। आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, “हमने बलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था और सौदेबाजी करता था।” उन्होंने इसे समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधि करार देते हुए चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों को चकनाचूर किया जाएगा। यूपी ATS ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया। बलरामपुर में बाबा की 3 बीघा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया, जिसमें 20 कमरे और एक हॉल ध्वस्त किए गए। यह कार्रवाई CM योगी के जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट 

यूपी ATS ने बलरामपुर के उतरौला में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया। जांच में पता चला कि बाबा विदेशी फंडिंग के जरिए सैकड़ों लोगों का अवैध धर्मांतरण कराता था। ATS के अनुसार, उसने ब्राह्मण, क्षत्रिय, और सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख, और अन्य के लिए 8-10 लाख रुपये का रेट तय किया था। वह प्रलोभन और प्रेम जाल के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाता था। उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का भी धर्मांतरण कराया गया था, जिसके नाम पर कोठी बनवाई गई थी। ATS ने 50 हजार के इनामी बाबा को लखनऊ से गिरफ्तार किया। जांच में 100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ, जिसमें गल्फ देशों से कनेक्शन सामने आए।

बुलडोजर कार्रवाई और योगी का बयान 

CM योगी के निर्देश पर बलरामpur में छांगुर बाबा की 3 बीघा की आलीशान कोठी पर 9 बुलडोजर चलाए गए। मंगलवार को शुरू हुई कार्रवाई में 40 में से 20 कमरे और 40×40 फीट का हॉल ध्वस्त किया गया। कोठी में 70 कमरे, करंट वाली बाउंड्री, और 10 सीसीटीवी कैमरे थे। प्रशासन ने बुधवार को शेष अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। CM योगी ने X पर लिखा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज और राष्ट्र विरोधी हैं। उसकी संपत्तियां जब्त होंगी, और सख्त सजा दी जाएगी।” उन्होंने आजमगढ़ में कहा कि ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए मिसाल बनेगी। ED भी अब बाबा की संपत्तियों और फंडिंग की जांच में जुट गई है।

 

 

सामाजिक और सियासी प्रभाव 

छांगुर बाबा की गिरफ्तारी और उसकी कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई ने उत्तर प्रदेश में सियासी और सामाजिक माहौल को गरमा दिया है। CM योगी का सख्त बयान और ‘जल्लाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उनकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश बताया। X पर एक यूजर ने लिखा, “योगी जी ने सही किया, ऐसे अपराधियों को सबक सिखाना जरूरी है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करार दिया। यह मामला बीजेपी की ‘बहन-बेटियों की सुरक्षा’ वाली रणनीति को मजबूत करता है, खासकर 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई समाज में डर पैदा करने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की मजबूती का संदेश देती है।
Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *