• February 23, 2025

ईद तथा रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 ईद तथा रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में रविवार को ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण के नेतृत्व में की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष गणेश कुमार ने किया।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि दोनों पर्व शांति एवं सौहार्दपुर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस दौरान अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं गण्यमन लोगों से भी प्रशासन की ओर से अपील किया गया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को शीघ्र पहुंचाया जाए।

बैठक में मौजूद राजद नेत्री राबिया खातून सहित कई लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि ईद के दिन भागलपुर दुमका मुख मार्ग पर ट्रक का परिचालन रात्रि 10 बजे के बाद किया जाए। जिससे कि पर्व मनाने एवं नवाज अदा करने में लोगों को परेशानी ना हो। इस मौके पर मुखिया मुकेश मंडल, रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य सेनापति राय, सरपंच सुनील कुमार यादव ,मोहम्मद जर्रार, अशोक सिंह, रणवीर सिंह, राजकुमार शाह, राजेश कुमार मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *