• December 31, 2025

हाथी के हमले में पति की मौत, पत्नी घायल

 हाथी के हमले में पति की मौत, पत्नी घायल

जलपाईगुड़ी, 25 जुलाई । हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। यह घटना जिले के मेटेली ब्लॉक के उत्तर धूपझोड़ा मूर्ति फारेस्ट इलाके की है। मालूम हो कि मृत व्यक्ति का नाम बब्लू उरांव (59) है। घायल महिला का नाम लाछो उरांव (44) है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात गोरुमारा जंगल से एक हाथी निकल कर गांव में घुस आया। इसके बाद बब्लू उरांव के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान दंपत्ति अपने घर पर थे। हाथी बब्लू को सूंड से खींच कर बाहर ले गया और उसे कुचल दिया। जिससे बब्लू की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान बब्लू की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथी जंगल में चला गया। दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलने के बाद मेटेली थाने की पुलिस और खुनिया स्क्वाड के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को बरामद कर चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल और बाद में माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मृतक के परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा समेत सभी लाभ मिलेंगे। जबकि शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *