• January 20, 2026

मप्रः जीतू पटवारी के समक्ष टीकमगढ़ से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों – कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

 मप्रः जीतू पटवारी के समक्ष टीकमगढ़ से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों – कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

भोपाल, 21 जुलाई । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की उपस्थिति में रविवार काे टीकमगढ़ के आप पार्टी के पदाधिकारियों सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह, किरन अहिरवार के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पटवारी ने आप पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये जितेन्द्र जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और पार्टी सदस्यता फार्म भरवाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर फूलसिंह बरैया, धर्मेन्द्र जैन भी मंचासीन थे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि टीकमगढ़ आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. विजय कुमार अहिरवार, नितिन जैन, राजकुमार जैन, सियाराम रजक, साकिर खान, अजीत खान, अनार खान सहित सैकड़ों आप पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने इस अवसर पर संचालन करते हुये कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये कार्यकर्ताओं के सदस्यता फार्म भरवाये। इस अवसर पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रवक्तागण संतोष सिंह परिहार, अभिनव बरोलिया, अमित शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *